बरेली। जिला अस्पताल के दो भागों को जोड़ने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत फुट ओवरब्रिज का निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद तय हो गया है कि फुट ओवरब्रिज कानपुर की एक कंपनी बनाएगी। 2.90 करोड़ की लागत से फुट ओवरब्रिज का निर्माण अगले हफ्ते शुरू होने की उम्मीद है। शहर स्थित महाराणा प्रताप संयुक्त जिला चिकित्सालय दो हिस्सा में बंटा हुआ है। एक हिस्से में प्रशासनिक भवन, ओपीडी, ओटी व इमरजेंसी है। वही, दूसरे हिस्से में आर्थोपेडिक वार्ड, जनरल वार्ड, टीबी वार्ड, आइसोलेशन वार्ड स्थित हैं। अक्सर इमरजेंसी ने मरीज को वार्ड में शिफ्ट करने के लिए स्ट्रेचर पर जिला अस्पताल रोड से होकर निकलना पड़ता है। स्ट्रेचर में लेटे मरीज को हादसे से बचाने के लिए कर्मचारी दोनों ओर से ट्रैफिक को रोक देते हैं। तब मरीज शिफ्ट हो पाता है। ऐसे में अक्सर कई बार हादसे की चिंता रहती है। इस समस्या से समाधान के लिए पिछले साल स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जिला अस्पताल के दो हिस्सों को जोड़ने के लिए फुट ओवरब्रिज की मंजूरी दी गई। इसके निर्माण के लिए करीब 2.90 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है। कानपुर की कंपनी एमएचपीएल को कार्यदायी संस्था बनाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव