जिला अधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक की चौखट का दरवाजा खटखटा रहा पीड़ित परिवार

*अनुसूचित जाति की अनपढ़ महिला से दबंगों ने कराया बैनामा

*पीड़ित ने अपनी जमीन का नहीं किया बैनामा परंतु दबंग द्वारा जमीन पर किया गया कब्जा

फतेहपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ लेते हुए एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि फर्जी तरीके से जमीन अर्जित करने वालों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराने का काम किया जाएगा उनका यह बयान जनपद में लागू होता नजर आ रहा है किंतु जनपद में कुछ ऐसे भूमाफिया हैं जो फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने के बाद जमीन पर काबिज बने हुए हैं और गरीब अपनी जमीन के लिए दर-दर भटकता हुआ नजर आ रहा है वही फतेहपुर जनपद के बाकरगंज बेलदरया निवासी कल्लू पुत्र श्री कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पैतृक भूमि गाटा संख्या 218/2 ग्राम माहपुर तहसील सदर जनपद फतेहपुर में स्थित है जिससे शहर के भूमाफिया पीयूष रस्तोगी पुत्र राम नारायण निवासी महादेवन टोला ने छल कपट पूर्वक जालसाजी करके पीड़ित की मां तुलसा देवी पत्नी श्री कृष्ण जो कि एक अनपढ़ महिला थी को बहला-फुसलाकर उनकी जाति को छिपाकर रजिस्टर्ड बैनामा करा कर दाखिल खारिज करा लिया है और पीड़ित के हिस्से की भी जमीन पर कब्जा करके बेच डाला है जिसकी जानकारी पीड़ित को मिलने के बाद पीड़ित ने 26 मई सन 2022 को जब पीड़ित अपनी जमीन पर पेड़ लगाने के लिए पहुंचा तो वहां पहले से यह लोग मौजूद थे पीयूष रस्तोगी व चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीड़ित के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की गई और मारपीट पर आमादा हो गए वहीं दबंग भूमाफिया ने पीड़ित को धमकी देते हुए कहा कि यदि इस जमीन पर दोबारा तुमने कदम रख दिया तो तुमको वह तुम्हारे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा वही पीड़ित व पीड़ित की पत्नी सक्षम अधिकारियों की चौखट पर न्याय की उम्मीद का दरवाजा खटखटा रहे हैं वही पीड़ित की पत्नी ने बताया कि शिकायत करने के बाद अज्ञात लोगों द्वारा आए दिन उसे धमकियां दी जा रही हैं कि अपनी शिकायत वापस ले लो वही दबंग भूमाफिया द्वारा भी धमकी दी जाती है कि योगी सरकार में भू माफिया का कोई कुछ नहीं कर सकता है पुलिस प्रशासन उसकी जेब में रहता है अब पीड़ित व उसकी पत्नी सक्षम अधिकारियों की चौखट पर न्याय की उम्मीद लेकर जिला अधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *