जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के दिए निर्देश

आजमगढ़- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि की अध्यक्षता में तहसील फूलपुर में सम्पूूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 95 मामले आये, जिसमे से 12 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 83 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 65, पुलिस के 14, शिक्षा के 01 तथा अन्य के 15 मामले शामिल हैं। शिकायतकर्ता राजेश वर्मा पुत्र स्व0 तित्तिल शर्मा ग्राम मिश्रौलिया पोस्ट अहरौला ने अवगत कराया है कि प्रार्थी अपने आबादी भूमि बरदौल में भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनवा रहा था किन्तु गांव के पड़ोसी तिरेन्द्र पुत्र रामचेत धोबी यह कहकर रोकवा दिये हैं कि मेरी जमीन में बनवा रहे हो, जो कि झूठ है, एवं परेशान करने की नियत से किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसओ अहरौला को उक्त प्रकरण में नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायकर्ता रामआसरे पुत्र हीरालाल यादव ग्राम इटकोहिया फूलपुर ने अवगत कराया है कि प्रार्थी के घर के उत्तरी सिरे की ओर से आवागमन व जल निकासी कई पीढ़ियाे से होता रहा है, इस बीच ग्राम प्रधान द्वारा उसी रास्ते पर सार्वजनिक नाले का निर्माण कराया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम फूलपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण में नियमानुसार पैमाइस कराकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। शिकायतकर्ता नजमुननिशा पत्नी गुफरान साकिन मकसुदिया पोस्ट अम्बारी विकास खण्ड पवई तहसील फूलपुर ने अवगत कराया है कि प्रार्थिनी द्वारा राशन कार्ड संख्या पात्र गृहस्थी का बनवाया गया था परन्तु प्रार्थिनी का राशन कार्ड ग्राम पंचायत के दुकानदार श्रीमती गुड़िया के यहां से न जाकर विकास खण्ड अहरौला के कोटेदार रजनीश सिंह के दुकान पर कर दिया गया है जिससे प्रार्थिनी को राशन नही मिल पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने आपूति निरीक्षक को उक्त प्रकरण की जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसमे किसी प्रकार की लापरवाही,शिथिलता क्षम्य नही होगी। पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्या के निस्तारण करने मे किसी प्रकार की लापरवाही न करें, इसे उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवी शरण उपाध्याय, सीएमओ रविन्द्र कुमार, सीवीओ डाॅ0 वीके सिंह, उप जिलाधिकारी फूलपुर ललित कुमार, सीओ फूलपुर रवि शंकर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी बालकृष्ण वर्मा, डिप्टी आरएमओ आरपी पटेल, तहसीलदार फूलपुर, नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार मिश्र सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा तहसील के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *