जिलाधिकारी की उपस्थिति में दो दिवसीय ग्राहक उन्मुखी कदम कार्यक्रम का हुआ समापन

आजमगढ़- कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित दो दिवसीय ग्राहक उन्मुखी कदम कार्यक्रम का समापन जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व शैलेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक यूबीआई केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई, मुकेश भारती शर्मा क्षेत्र प्रमुख यूबीआई की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व शैलेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक यूबीआई केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई, मुकेश भारती शर्मा क्षेत्र प्रमुख यूबीआई द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत यूबीआई बिलरियागंज शाखा द्वारा आजीविका मिशन के कौशल आजीविका स्वयं सहायता समूह, महालक्ष्मी आजीविका स्वयं सहायता समूह, गौतम बुद्ध आजीविका स्वयं सहायता समूह, भीम आजीविका स्वयं सहायता समूह, वन्दना आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिये गये 05 लाख रू0 का क्रेडिट लिंकेज की सेंक्शन एडवाइज दी गयी। इसी के साथ ही साथ विभिन्न बैंकों द्वारा रीटेल, सीडी रेसिओ, एमएसएमई, पीएमईजीपी, एनआरएलएम समूहों को क्रेडिट लिंकेज आदि में अच्छे कार्य करने पर यूबीआई मौलानीपुर शाखा, ठेकमा शाखा, एलवल आजमगढ़ शाखा, चितौरा महमूदपुर शाखा, सेठवल शाखा के प्रबंधकों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। यूबीआई लछिरामपुर शाखा में बीना देवी के पुत्र अरविन्द निवासी लछिरामपुर द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत 12 रू0 वार्षिक प्रीमियम देकर बीमा कराया गया था, अरविन्द की दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी, जिस पर आज इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत अरविन्द की माता बीना देवी को रू0 02 लाख का चेक प्रदान किया गया। इस ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम में जिले के सभी सार्वजनिक बैंक, सभी ब्यवसायिक बैंक, आरसेटी, सभी मुख्य एजेंसी के साथ-साथ अन्य बैंको से लाभ प्राप्त लाभार्थियों द्वारा सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया। इस दो दिन के कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कुल 1381 ग्राहको से कुल रु0- 51.70 करोड़ तथा बाकि अन्य बैंकों द्वारा 1607 ग्राहको से 73.49 करोड़, इस प्रकार सभी बैंको को मिलाकर 2988 ग्राहको से कुल रु0- 125.19 करोड़ के ऋण आवेदन प्राप्त किये गए, जिसमे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कुल 1275 ग्राहको को कुल रु0- 41.15 करोड़ तथा बाकि अन्य बैंकों द्वारा 1317 ग्राहको को रु0- 60.38 करोड़, इस प्रकार सभी बैंको को मिलाकर 2592 ग्राहको को कुल रु0- 101.53 करोड़ के ऋण वितरित किये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं एवं महिलाओं की देश निर्माण में अहम भूमिका है, यदि सभी बैंक आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिलाओं के समूह को क्रेडिट लिंकेज करेंगे तो महिलाएं हमारे देश के विकास में गति प्रदान कर सकती हैं, जिससे देश के जीडीपी में भी सुधार होगा। उन्होने कहा कि अर्थ व्यवस्था में सुधार करना है तो महिलाओं को वित्तीय सहायता, गुणवत्तापरक बाजार तंत्र के साथ जुड़ाव, उत्पाद तथा अन्य तकनीकों से जुड़ाव पैदा करने की जरूरत है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी बैंको को निर्देश दिये कि जिले के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग सुविधा मुहैया करायें, जिससे उनका खुद का विकास हो साथ में देश का भी विकास हो, जिसमे महिलाओ को विशेष रूप से ध्यान देने को कहा, क्योंकि समाज में इनकी प्रतिशत लगभग आधा है और सुविधा के मामले में अभी पिछड़ी हुई हैं, इन महिलाओ को आरसेटी एवं अन्य प्रशिक्षण संस्थाओ से प्रशिक्षित कर के उद्यमी बनाने की जरुरत है। शैलेश कुमार सिंह महाप्रबंधक यूबीआई ने अपने सम्बोधन में सभी बैंको के प्रबंधकों से कहा कि हमें अपने दायित्वों को समझना होगा और बैंक के अन्तर्गत क्षेत्रों के युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना होगा तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी ऋण वितरण तथा युवाओं के लिए रोजगार सृजन के अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है।
क्षेत्र प्रमुख यूबीआई मुकेश भारती शर्मा द्वारा कार्यक्रम समाप्ति पर सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर उप क्षेत्र प्रमुख उप्रेन्द्र कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक शंकर चन्द्र सामंत, मुख्य प्रबंधक सुमित रन्जन, आरसेटी निदेशक रामानन्द मिश्र, अमित तिवारी आशीष, विकास, त्रिपर्णा, जया त्रिपाठी एवं जिले के सभी बैंकों के जिला समन्यवक एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *