बुल्डोजर को व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के कहने पर रोके जाने के लिए किया धन्यवाद ज्ञापित
सम्भल- गुरूवार को नगर सम्भल नगर के मुख्य बाज़ार एवं आसपास के मार्गाे पर पुलिस-प्रशासन तथा नगर पालिका की टीम ने बुल्डोजर चलाया था जिस की जानकारी होने पर व्यापारियों के हित को देखते हुए व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान रजि0 के ज़िला चैयरमेन गौरी शंकर चौधरी के नेतृत्व मे संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम सुनिल कुमार त्रिवेदी, सीओ अनुज चौधरी तथा कोतवाली प्रभारी पवन कुमार विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि बुल्डोजर से किए ध्वस्तीकरण से न सिर्फ व्यापारी का आर्थिक नुकसान होता है अपितु उसकी प्रतिष्ठा भी तार तार होती है इसलिए व्यापारी को कुछ समय मिलना चाहिए ताकि उनके होने वाले नुकसान को रोका जा सके। जिसके लिए दो दिन का समय दिया गया और दो दिन बाद संस्था के पदाधिकारी सी ओ अनुज चौधरी से मिले और कहा की हमने व्यपारियों से मिलकर स्वयं अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया और इसकी मुनादी कराने के लिए एक प्रचार रिक्शा में पम्पलेट भी बंटबाये जिसका असर यह हुआ की बहुत हद तक बाजार में अतिक्रमण कम हो गया और जिन लोगों ने अतिक्रमण नही हटाया उनसे प्रशासन सख्ती से निपटेगा इस दौरान सी ओ अनुज चौधरी ने कहा की मुझे व्यपारी सुरक्षा फोरम की अपनी बात पर अडिग रहने की अदा बहुत पसंद आई और मैं व्यापारियों को विश्वास दिलाता हूं की पुलिस प्रशासन व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्क़त नही होने देगा और महीने में एक दिन व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इस दौरान व्यापारियों ने सी ओ अनुज चौधरी के साथ सेल्फी भी ली इस मौके पर जिला चेयरमेन गौरी शंकर चौधरी, जिला अध्यक्ष मो कासिम, उपाध्यक्ष जसपाल सिंह, फहद कैसर, डा अजीजउल्ला खान, जमीलुरर्हमान मुन्नू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी बब्बू, संगठन मंत्री नबील अहमद, नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती, युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक चतुर्वेदी, युवा जिला महामंत्री मयंक गुप्ता, विनय चंद्रा, रजत गुप्ता, मयंक गुप्ता ज्वैलर्स, मुजीब उर रहमान, बासित अली, मीडिया प्रभारी फरज़न्द अली वारसी, प्रचार प्रभारी अनवर अली, मो सलमान, आजम, ध्रुव अग्रवाल, तफसीर, सादिक अंसारी, मेहरान नौशाही, अमित गुप्ता, सौरभ श्रीमाली, मजीबुरर्हमान, सादिक हुसैन, सुबहान खान, मयंक गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, अमूल्य भारद्वाज, रामकिशन आदि मौजूद रहें।
– सम्भल से सैय्यद दानिश