झांसी। अभाविप द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एएमयू में चल रहे प्रकरण में जिन्ना की तस्वीर का विरोध कर पुतला दहन किए जाने को लेकर एनएसयूआई ने कई सवाल उठाए हैंl
बता दें कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के विरोध में नारेबाजी कर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जिन्ना का पुतला दहन किया गया l जिसको लेकर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने सवाल उठाना शुरू कर दिया हैl
एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अभिषेक प्रताप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिन्ना का पुतला दहन कर एबीवीपी क्या दिखाना चाहता है? क्या वह सरकार की तरह छात्रों के जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहता है? छात्रों के हितों के तमाम मुद्दे जैसे- बेरोजगारी, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति, विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार, पर हमारे साथ खड़े होकर आवाज उठाना उन्हें तर्कसंगत नहीं लगताl लेकिन विश्वविद्यालय में अराजक माहौल बनाने की उनकी हर कोशिश हम सफल नहीं होने देंगेl जिस प्रकार शैक्षणिक परिसर में हो रहे उनके राजनीतिक कार्यक्रमों के खिलाफ हमने अनशन किया थाl ठीक उसी प्रकार हम विश्वविद्यालय के भाईचारे के माहौल के समर्थन में भी उपवास करेंगेl अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अगर छात्रों की इतनी फिक्र है तो हमारे साथ आकर तमाम शिक्षण संस्थानों में छात्रों पर हो रहे लाठीचार्ज एवं उनके कार्य प्रणाली में हो रहे राजनीतिक हस्तक्षेप का विरोध करेंl छात्र उत्पीड़न के खिलाफ हम हमेशा आवाज उठाते रहेंगेl फिर चाहे सरकार हमें देशद्रोही क्यों ना समझेl देशहित हमारे लिए सर्वोपरि है, और छात्रों में ही देश बसता हैl
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)