बरेली। जनपद मे जालसाज ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ाने वाले प्रोफेसर से ठगी कर ली। हैलो मै बैंक की मुंबई शाखा से बोल रहा हूं। आपके क्रेडिट कार्ड पर स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। इसका सात हजार रुपये प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के बिल मे जुड़ जाएगा। अगर इसे हटवाना चाहते हैं तो छोटी सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। जालसाज ने बातों में फंसाकर कुछ जानकारी मांगी और ओटीपी भी पूछ लिया। इसके बाद साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ाने वाले बरेली कॉलेज के प्रोफेसर के क्रेडिट कार्ड से 60 हजार रुपये कट गए। अब उन्होंने साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत की है। साथ ही, बैंक को कॉल करके कार्ड ब्लॉक करा दिया है। अनजान नंबर से कॉल आने पर प्रोफेसर घबरा गए। बीमा का प्रीमियम लिए जाने से रोकने के लिए प्रक्रिया को फॉलो किया। कॉलर से ओटीपी तक साझा कर दिया। रुपये कटने के बाद उन्हें समझ मे आया कि साइबर ठग ने उन्हें शिकार बना लिया है।।
बरेली से कपिल यादव