चन्दौसी- “गर्मी से सब करते हैं नफ़रत ,पर आम लगता है सबको प्यारा ,लगा फूलने जब डाली -डाली पर ,बौर आम का प्यारा प्यारा”
जायन्टस ग्रुप ऑफ चन्दौसी सखी सहेली के तत्वावधान श्रीमती पुष्पा वर्मा के फ़ार्म हाउस में जाकर मैंगो व पूल पार्टी का आयोजन किया ।
सभी ग्रुप सदस्यों ने मनोरंजन के उद्देश्य से श्रीमती पुष्पा वर्मा जी के फ़ार्म हाउस पर जाकर सभी सदस्यों ने ख़ूब धमाल मस्ती की ,पेड़ से टूटे ताजे रसीले आमों का आनंद लिया तथा ट्यूबवेल पर ठंडे ठंडे पानी में स्विमिंग कर व नहाकर ख़ूब मस्ती की ,साथ ही सभी सदस्यों ने अंताक्षरी खेली ,वन मिनट गेम व तमोला गेम खेलकर आनंद लिया ,सभी सदस्य मस्ती में आकर अपने बचपन के दिनों को याद कर ख़ूब आनंदित हो उठे ।
साथ ही सभी सदस्यों ने चाय ,पकौड़ी व खाने का आनंद लिया ।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा वर्मा का पूर्ण सहयोग रहा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रीता बुदियाल ने की ।
कार्यक्रम में -यूनिट डायरेक्टर श्रीमती सीमा वर्मा ,ब्रांच ऑफ़िसर अंजू राजपूत ,अध्यक्ष रीता बुदियाल, ,उपाध्यक्ष पुष्पा वर्मा ,स्वाति सिंधी ,मृदुला मांगलिक, राजेश्वरी श्रीवास्तव ,दामिनी ,सरस्वती ,सारिका,हेमा, प्रिया अग्रवाल ,रानी , लक्ष्य ,परी आदि सदस्य उपस्थित रहे ।