जाम से निजात दिलाने को कमिश्नर का मंथन, नए फ्लाईओवर बनने व पुल जुड़ने से मिलेगा फायदा

बरेली। शहर की जनता को तिराहों और चौराहों पर जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने अफसरों के साथ बैठक कर जाम लगने वाले क्षेत्रों का तीन दिन मे सर्वे कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स और चीफ पीडब्लूडी सेतु निगम को डाटा उपलब्ध कराएंगे। गुरुवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता मे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अफसरो के साथ आयुक्त सभागार मे बैठक हुई। कमिश्नर ने गांधी उद्यान चौराहा, चौकी चौराहा, बीसलपुर चौराहा, डोरा तिराहा, सुरेश शर्मा नगर चौराहा, संजय नगर तिराहा व सौ फुटा तिराहे तक होने वाले ट्रैफिक जाम की स्थिति जानी। लोक निर्माण विभाग, पुलिस, प्रशासन, सेतु निगम ने मैप के जरिए जानकारी दी। कमिश्नर ने डेलापीर तिराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आईवीआरआई से सौ फिटा रोड पर जाने के लिए फ्लाई ओवर बनाने की कार्य योजना, रामगंगा नदी पर एक अन्य पुल प्रस्तावित करने, रामगंगा पुल की कनेक्टिविटी झुमका चौराहे से रजऊ तक जाने वाले रिंग रोड से भी जोड़े जाने और सेटेलाइट बस स्टैंड के कारण हमेशा जाम की समस्या बने रहने और इसके निस्तारण के लिए शाहजहांपुर मार्ग पर बना ओवरब्रिज का संपर्क मार्ग पीलीभीत बाईपास पर जोड़ने की चर्चा की। बैठक मे आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, बीडीए उपाध्यक्ष मनिकन्दन ए, एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय तिवारी, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम केएन ओझा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *