बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र मे घर मे घुसकर जानलेवा हमले के मामले मे अब नए सिरे से विवेचना की जाएगी। इसके लिए एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने कोर्ट से पत्रावली तलब कराने की गुहार लगाई है। सिद्धार्थ नगर कॉलोनी निवासी सुधांशु पांडेय ने एसएसपी को बताया था कि एक भूमाफिया से उनके पिता ने 2007 में जमीन खरीदी थी। पंजीकृत बैनामा के बाद भी जमीन के भाव बढ़ने पर भूमाफिया की नीयत खराब हो गई। उसने 2019 मे उनके पिता व भाइयों पर घर मे घुसकर जानलेवा हमले का आरोप लगाकर पुलिस की मिलीभगत से रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। उनके पिता को इससे 11 साल पहले ही पैरालिसिस का अटैक पड़ा था और वह चारपाई पर ही थे। कुछ समय बाद उनका निधन हो गया। इस मामले मे विवेचक ने एकपक्षीय जांच की और सभी आरोपियों पर चार्जशीट लगा दी थी। सुधांशु ने साक्ष्यों के साथ शिकायत की तो एसएसपी ने मामले में पुन: विवेचना के आदेश कर दिए हैं। प्रेमनगर थाने के विवेचक अशोक कुमार ने इस मामले में कोर्ट से अनुमति मांगी है।।
बरेली से कपिल यादव