बरेली- सहकारिता भवन, विधान सभा मार्ग, लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र त्रिपाठी एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अवनीश पाठक के नेतृत्व एवं पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार आलोक रंजन के मुख्य आतिथ्य एवं उपमेंद्र सक्सेना एड. (बरेली) के संचालन में 27 नवंबर को (शनिवार)को समय प्रातः 11:00 बजे से सवर्ण महासंघ फाउंडेशन (रजि०) के सवर्ण अधिवेशन में जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुँचने की अपील की गई । इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री उपमेंद्र सक्सेना एड. ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में सवर्णों की उपेक्षा के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु संकल्पित हो नए आयाम स्थापित करने एवं सवर्ण आयोग की स्थापना के लिए शक्ति प्रदर्श
न किया जाएगा।
– बरेली से तकी रज़ा