बरेली- आज डॉक्टर विनय सक्सेना वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त होने पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने माला पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। और ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन मलिक सिंह कालरा जी ने किया।
शाखा प्रबंधक वैभव पुरी ने कहा डॉ विनय सक्सेना जी ने बैंकों को 39 साल की सेवाएं अपनी बड़ी ईमानदारी के साथ दी कभी भी कार्य को हावी नहीं होने दिया। बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने गीत गजल के साथ विनय सक्सेना की उपलब्धियां तथा कार्यशैली पर प्रकाश डाला। मुख्य प्रबंधक दीपक टंडन जीने अपने भाषण में कहा विनय जी अनुशासन और प्रशासन के कार्य में बहुत अच्छे अधिकारी साबित हुए।
बैंक अधिकारी सीमा सक्सेना जी ने उनकी परिवार को सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी और उनकी बैंक की सेवा पर प्रसंग उनका मन जीत लिया।
प्रधानाचार्य डॉ मनोज सक्सेना जी ने अपने श्रद्धेय गुरु डॉ एच एल शर्मा जी को याद किया और कहा हम विनय सक्सेना उनके आशीर्वाद से इस पद पर आसीन है l अंत में सेवानिवृत्त डॉ विनय सक्सेना ने अपने भाषण में कहां मैंने अपने जीवन काल की 39 साल की सेवाएं बड़ी ईमानदारी के साथ आज
पूर्ण कर ली है। जीवन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां मेरे सामने आई लेकिन मैंने हार नहीं मानी मैंने अपने शाखा से हर अकाउंट होल्डर को संतुष्ट करके ही भेजा और बड़े खुशी के साथ उन्होंने अपने परिवार के साथ विदाई ली और कहा नौकरी में एक दिन सभी को सेवानिवृत्त होना है।
कार्यक्रम में सपना सक्सेना कंचन सक्सेना सीमा सक्सेना शाखा प्रबंधक पुनीत टंडन जी वैभव पुरी अशोक सक्सेना राजीव मोहन सक्सेना संचित सक्सेना विनोद कपूर प्रवीण जौहरी प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा जिला इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा कमल सक्सेना कार्तिकेय सक्सेना दीपक टंडन प्रदीप सक्सेना एवं सेवानिवृत्त विनय सक्सेना जी को पंजाब नेशन बैंक द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सम्मान दिया गया।
– बरेली से पी के शर्मा