राजस्थान / बाड़मेर – साइबर क्राईम पुलिस बैंगलुरू के पुलिस इंस्पेक्टर उमेश कुमार, गौरी शंकर एवं उनकी टीम द्वारा जसाई ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. पर कम्पनी ड्रीम प्लग पेटैक साॅल्युशन प्राईवेट लि. के खाते से फ्राॅड कर राशि का दुरूपयोग किए जाने पर साइबर क्राईम पुलिस बैंगलुरू के कई मर्तबा नोटिस का प्रतिउत्तर ना करने पर गुरूवार को साइबर क्राईम बैंगलुरू द्वारा जसाई ग्राम सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हरिराम सोलंकी एवं फ्राॅड फंडीग दिलवाने वाले उनके सहयोगी स्वरूप सिंह परा पुत्र श्री सगत सिंह परा के कार्यालय एवं बाड़मेर के घर पर जाकर सी.ई.एन. पी.एस. क्राईम नं 887/2024 यू./एस 66, 66(सी), 66(डी.) आई.टी. एक्ट 2000. एण्ड 318(4) के तहत कार्यावाही की गई। साइबर क्राईम पुलिस द्वारा हरिराम और स्वरूप सिंह को कई मर्तबा नोटिस दिया गया परन्तु मुल्जिमों द्वारा नोटिस को अनदेखा किया गया। कार्यावाही की भनक लगने पर मुल्जिम अपने कार्यालय तथा घरो से गायब थे, तथा उनका मोबाईल बंद पाया गया। साइबर पुलिस बैंगलुरू द्वारा संबंधित मुल्जिमों के कार्यालय तथा घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है।
जसाई ग्राम सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हरिराम सोलंकी और उनके सहयोगी स्वरूप सिंह परा द्वारा 1 करोड़ 5 लाख रूपये का दोनो ने मिलकरी फ्राॅड किया है। इस संबंध में साइबर क्राईम पुलिस ने स्थानीय पुलिस तथा दी बाड़मेर सेन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक को सूचना देने के साथ कार्यवाही की गई।
इस कार्यावाही के तहत राजस्थान और गुजरात के 11 लोगों को साइबर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चूका हैं तथा इनसे 4 करोड़ रूपये रिक्वरी कर चुकी है और अभी बाड़मेर में दबीस की गई जिसमे पुलिस के पहुंचने से पहले ही मुल्जिम हरिराम सोलंकी, स्वरूप सिंह पुत्र श्री सगत सिंह सभी मोकाया वर्दात स्थल से फरार हो गए। साइबर क्राईम पुलिस टीम वर्तमान में बाड़मेर में मुल्जिमों को ढुंढ रही हैं तथा अभी बाड़मेर और उसके आस पास के क्षेत्र में खोजबीन जारी है।
– राजस्थान से राजूचारण