जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर हर तरफ गूंजा सरकार की आमद मरहवा, जगह-जगह हुए लंगर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरूवार को ईद मिलादुननबी के मौके पर कस्वे मे जुलूस निकाले गये। जश्न ए ईद मिलादुन्नबी को लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाया। हर साल की तरह इस साल भी सभी मदरसों के अलावा जामा मस्जिद गौसिया मस्जिद हाफिज साहब वाली मस्जिद, खेड़ा वाली मस्जिद, एक मीनार मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, कादरी मस्जिद, अहमदी मस्जिद आदि जगहों से लोगों ने शांतिपूर्वक जश्न-ए-ईद मिलादुल नवी का जुलूस कस्वे की सभी अंजुमन मुख्य मार्ग पर एक साथ पहुंचे। जुलूस मुख्य मार्ग से लोधीनगर चौराहा पहुंचा वही से जुलुस बापस हो गया। जुलूस मे रंग बिरंगी पोशाकों और तरह-तरह की टोपी, पगड़ी पहने अंजुमनों के सदस्य आकर्षण का केंद्र रहे और जगह-जगह लंगर का भी आयोजन किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी ललित मोहन क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप आदि दल वल के साथ मुस्तैद रहे। इस दौरान जुलूस मे हाफिज इस्लाम वारिस, हाफिज ज़ुल्फ़िकार रजा, हाफिज मोहम्मद जकी सहित तमाम मस्जिदों के इमामों के अलावा मदरसों के मौलवी व इंतजामिया मौलाना अकील अंसारी, साबिर अंसारी, इश्तियाक खान, कमरूद्दीन,रिहान चौधरी, सद्दीक, इमरान अंसारी, फईम बबलू, सरदार अंसारी, शरीफ अजहरी, मोहम्मद असद, अमान अजहरी, फैजुल रजा, रईस राजा, शाहिद सकलैनी, जुबैर रजा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *