‘उड़ान’ शैक्षिक सांस्कृतिक साहित्यिक संस्था द्वारा कराए जायेंगे हिंदी, गणित और रीजनिंग के ऑनलाइन सेशंस
पहले दिन उत्तराखंड की असिस्टेंट प्रोफेसर रीता पंत ने दिया मार्गदर्शन
आरबीएमआई के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शर्मा, एआरपी गणित डॉ. अखिलेश उपाध्याय, एसएस कॉलेज शाहजहांपुर से डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. संजीव शर्मा और डॉ. श्वेता भी करेंगी मार्गदर्शन
बरेली। बी.एस.ए बरेली, संजय सिंह, बी.ई. ओ. फरीदपुर, तौसीफ अहमद के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला शुरू की गई है जिसमें ‘उड़ान’ शैक्षिक सांस्कृतिक साहित्यिक संस्था द्वारा हिंदी, गणित और रीज़निंग के ऑनलाइन सेशंस आयोजित किए जाएंगे। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से यह ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित हुई है। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस छ: दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु बेहतर ढंग से विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान कराना है। पहले दिन उत्तराखंड की असिस्टेंट प्रोफेसर रीता पंत ने मार्गदर्शन दिया और नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के पैटर्न पर बहुत सरल व प्रभावशाली ढंग से बात की और विद्यार्थियों की शंकाओं और जिज्ञासाओं को शांत किया। डॉ. अमित ने आगे बताया कि इस कार्यशाला में आरबीएमआई के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शर्मा, एआरपी गणित डॉ. अखिलेश उपाध्याय, एसएस कॉलेज शाहजहांपुर से डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. संजीव शर्मा और डॉ. श्वेता भी बच्चों का मार्गदर्शन करेंगी। अंशु, अभिमान, प्रज्ञन्य शर्मा, शौर्य प्रताप सिंह, अभिमान, खुशबू अंशु आदि ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि ‘उड़ान’ शैक्षिक, सामाजिक सेवा समिति द्वारा विद्यालय आयोजित इस वर्कशॉप के विडियोज यूट्यूब पर भी अपलोड कर दिए जायेंगे जिससे अन्य विद्यार्थी भी लाभान्वित हो सकें।
लोचन सिंह, राहुल जैन, प्रीती, एसएमसी अध्यक्ष और उड़ान समिति के सक्रिय सदस्य हेमेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।