जल ही जीवन है और पेड़ है तो जल है

मिर्जापुर- अधिवक्ता संघ भवन सिविल कोर्ट में गंगा हरीतिमा अभियान 2018 के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस एवं गंगा सप्तमी के अवसर पर आयोजित गोष्ठी किया गया । इस दौरान सबसे पहले अधिवक्ता संघ भवन सिविल कोर्ट की प्रांगण में माननीय नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा और डी.एफ़.ओ. आर. के. चौधरी ने मिलकर पूरे प्रांगण में झाड़ू लगाकर पूरे प्रांगण की सफाई किया। उसके बाद उक्त मैदान में पौधारोपण भी किया गया जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष सलिल पांडेय जी भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ में सबसे पहले माननीय नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र जी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया फिर एक विद्यालय की छात्राओं ने फूलों का गुलदस्ता देकर,स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कई वक्ताओं ने पर्यावरण के प्रति अपने अपने विचार प्रस्तुत किए ग्रीन गुरु जी ने भी अपने वक्तव्य में कहा की प्रति व्यक्ति को एक पेड़ लगाना अति आवश्यक है तथा माननीय नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि यदि हमें जीवन बचाना है तो सबसे पहले पेड़ लगाना होगा। क्योंकि आज पृथ्वी के अंदर की जलस्तर धीरे_ धीरे नीचे खिसकता जा रहा है और अंधाधुंध पेड़ की कटाई होने की वजह से आज बरसात ना होने की वजह से नदियों का पानी सूख रहा है और हमें शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। हम लोगों को चाहिए कि पेड़ को अधिक से अधिक मात्रा में लगाएं और हर जगह हरा-भरा करें तभी हमारी पृथ्वी का पर्यावरण संतुलित रहेगा और हमें जल तथा वायु पर्याप्त रूप से मिलता रहेगा। इसी संदर्भ में कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सलिल पांडेय जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पेड़ को लगाने की आवश्यकता होती है अतः हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए।

रामलाल साहनी विंध्याचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *