जल्द अमीर बनने के चक्कर मे बने तस्कर, 2.35 किलो अफीम व 20 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर पकड़े

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जल्द अमीर बनने और ऐश की जिंदगी जीने के लिए एक व्यक्ति अफीम तस्कर बन गया। मंगलवार रात को मुखबिर की सूचना पर आंवला के गांव डलुआपुर फुलासी निवासी सुबोध कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर उसके पास डेढ़ किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से मादक पदार्थ तस्करी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी के पास से अलग-अलग मात्रा मे कुल दो किलो 350 अफीम और एक बाइक के साथ तीन तस्कर व 20 ग्राम स्मैक के एक तस्कर गिरफ्तार किया। मंगलवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे के रहपुरा जागीर अंडर पास और धनेटा फाटक मंदिर के पास से तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात को मुखबिर की सूचना पर थाना आंवला के गांव डलुआपुर फुलासी निवासी सुबोध कुमार शर्मा के पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद की है। उसने बताया कि वह अच्छे परिवार का लड़का है। जमीन भी है लेकिन वह जल्द अमीर बनने के लालच मे अफीम का धंधा शुरू किया था। उसने रोडवेज सैटलाइट पर झारखंड से आए मोबीन से खरीदी थी। बताया वह अफीम मे चवनप्राश और अन्य सामान मिलाकर वजन दो गुना करने के बाद पंजाब मे सप्लाई करता था। लेकिन बह आंवला जाने के लिए फतेहगंज पश्चिमी से होते हुए जा रहा था लेकिन रहपुरा अंडरपास के पास से पुलिस ने पकड़ लिया। इसके अलावा पुलिस मंगलवार रात को ही धनेटा मंदिर के पास से थाना मीरगंज के गांव गहवरा निवासी शुभम पटेल और थाना मीरगंज के गांव दियोसास निवासी शनि को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान दोनो के पास 850 ग्राम अफीम और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है। उन्होंने बताया आंवला क्षेत्र से अफीम खरीदकर लाए थे। बहेड़ी बाइक से बेचने जा रहे थे। इसके अलावा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान माधौपुर बाले रास्ते पर से कस्बा के वार्ड नंबर 11 मोहल्ला सराय निवासी सादाब उर्फ गुड्डू पुत्र सलीम को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसने बताया अवैध स्मैक को वह नवाबगंज क्षेत्र से खरीदकर लाता है। जिसको पुडियों मे फुटकर मे बेचता है। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया तीनों अफीम तस्करो व एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करके बुधवार को कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *