बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल मे रास्ते पर जल भराव से ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो गया है। दो पहिया वाहन चालक जहां गिरकर चोटिल हो रहे है। वही चौपहिया वाहन दल दल के गड्ढों मे फंस रहे है। ग्रामीणों ने प्रधान पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कई अधिकारियों से शिकायत की है। नेशनल हाइवे से सटे गांव ठिरिया खेतल मे आबादी क्षेत्र मे जर्जर रास्तो के चलते पिछले दिनों हुई मामूली बारिश मे हुए जलभराव से ग्रामीणों का निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीण सत्यपाल, हरप्रसाद, गेंदन लाल, निरंजन लाल, राकेश कुमार, पवन, अजय, विनोद आदि ने 1076 और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके बताया कि पिछड़ी,अनुसूचित जाति बस्ती मे रास्तो का विकास नही होने से वह जर्जर हो गए है। एक मुख्य रास्ता ऐसा है जो मामूली बारिश मे तालाब बन गया है। दो पहिया बाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है। चौपहिया बाहन फंस रहे है। जिन्हें अन्य वाहनों से बांधकर खींचा जाता है। मंगलवार को एक ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली मे सीमेंट की बोरी भरकर ला रहा था। दलदल और गड्ढे मे पहिया जाने से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। सीमेंट की बोरी पानी भींगकर खराब हो गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान से कई बार रोड डालने को कहा पर उन्होंने मना कर दिया।ग्रामीणों ने प्रधान पर पक्षपात का आरोप लगाया है। प्रधान से फोन पर बात करने की कोशिश की गई पर बात नही हो सकी।।
बरेली से कपिल यादव