झूंसी -प्रयागराज। नगर निगम के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी योजना नंबर दो स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जलजमाव की समस्या बनी है। माना जाए तो नगर निगम के नाक तले रोड खराब होने के चलते पानी व कीचड़ से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है वही पैदा आने जाने वाले को फिसलन के कारण गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं कॉलोनी निवासियों का कहना है कि यहां पर दोपहिया व पैदल चलने वालों के लिए मानो बारिश एक मुसीबत बन कर आ जाती है यहां पर पैदल चलने वाले दिन में दो या चार लोग फिसलन के वजह से गिरकर चोटिल हो जाते हैं वही मुंशी का पूरा जाने वाली रोड के किनारे जलजमाव बना रहता है तथा शास्त्री पुल से न्याय नगर तक रोड के किनारे पटवारियों पर जल जमाव की समस्या बनी रहती है बताते चलें कि नई झूंसी से पटेल नगर काली सड़क के नाली चोक हो जाने के कारण कहीं पर नाली की व्यवस्था ना होने के कारण पटरियों पर जलजमाव बना रहता है।