जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय स्तर पर उठाई ई-पेपर व पोर्टल को मान्यता की मांग

*राज्य सरकारें होने लगी है सक्रिय

राजस्थान/बाड़मेर – देशभर में पत्रकारिता करने वाले ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में आमजनता की आवाज उठाने वाले पत्रकार सहयोगियों के लिए सक्रिय जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के लगातार प्रयासों तथा राष्ट्रीय स्तर पर मांग का असर अब दिखने लगा है। यह बात आज वर्चुअल मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनुराग सक्सेना ने कही। बैठक में देश भर के कई पत्रकार साथियों ने भाग लिया।

इस दौरान अध्यक्ष डॉ.अनुराग सक्सेना ने कहा कि वरिष्ठ पदाधिकारियों को और अधिक जिम्मेदारी लेने की आवश्यकता है। ताकि प्रांतीय स्तर पर संगठन को मजबूती के साथ जुझारू होकर पत्रकारों के हित की लड़ाई बेहतर तरीके से लड़ी जा सकें। संगठन में सभी पदाधिकारियों को एक रणयौद्धा की तरह संगठन तथा पत्रकारों के हित के लिए सदैव मुस्तैद रहना चाहिए। उन्होंने कहा उनका प्रयास होना चाहिए कि किसी भी पत्रकार का आपके सामने शोषण न होने पाए।

नव वर्ष की मगल कामनाएं करते हुए वर्चुअल मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारी महती आवश्यकता है पत्रकारों के हितों की रक्षा तथा उनके हक को सुरक्षित करना। जिससे देश भर का पत्रकार निर्भीक होकर अपने कार्य को अंजाम दे सके। पत्रकारों को आपसी द्वेष भावना छोड़कर केवल पत्रकार हितों की बात करनी चाहिए। वही हमें सदैव प्रयास करना चाहिए कि हम किस प्रकार से पत्रकारों के हितों को और बेहतर कर सकें। पदाधिकारियों को अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है। जिससे समाचार पत्रों के जिला संवाददाता के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर तहसील स्तर सहित अन्य पत्रकारों को भी नयी पहचान दिलाकर उनके हक के लिए आवाज उठाई जा सके।

उन्होंने कहा प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही वेव मीडिया प्लेटफार्म को भी मजबूती के साथ खड़ा कर उसकी आवाज उठाने की अधिक आवश्यकता है। आज पत्रकारों को प्रताड़ित कर बेवजह उनके खिलाफ सिर्फ फसाने के लिए मुकदमें लिखे जा रहे हैं।

इस दौरान जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सलाहकार समिति के सदस्य और बाड़मेर राजस्थान से वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने कहा कि हमारे देश में पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभी हाल ही मे देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि खबरों के लिए खबरी की भूमिका निभाने के लिए पत्रकारों से सूत्र पूछने का अधिकार नहीं है बेवजह उनको प्रताड़ित न किया जाए। आज हम पत्रकार साथियों को आपसी द्वेष भावना को भुलाकर जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के बैनर तले आकर पत्रकारों की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। ताकि पत्रकारों को उनका सम्मान एवं मान प्रतिष्ठा जिसके वह सच्चे हकदार हैं जो उन्हें मिल सके।

अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनुराग सक्सेना ने बताया हम संगठन के माध्यम से सरकार को बराबर ई-पेपर तथा पोर्टल को मान्यता देने की बात लगातार उठा रहे हैं। उन्होंने सभी से कहा हमें तब तक प्रयास जारी रखना है जब तक हमारी बातें नहीं मान ली जातीं। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया एक मिशन की तरह कार्य कर रहा है और संगठन के लगातार संघर्ष का असर दिखने लगा है। कई प्रांतों में ई-पेपर व पोर्टल के प्रति राज्य सरकारों का रवैया अपेक्षाकृत बेहतर हुआ है। लेकिन हमें अपने प्रयासों से तब तक पीछे नहीं हटना है जब तक हम इसे अमलीजामा नहीं पहना देते।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *