बिंदकी /फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा के मोहल्ला दारागंज समीप स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय भवन इन दिनों जर्जर होने के साथ चिकित्सालय परिसर में बड़ी घास उगकर जंगल में तब्दील है जिसमें चिकित्सा का कार्य संचालित है। जर्जर भवन के चलते वहां मौजूद कर्मचारी भी भयभीत नजर आते हैं। बताया जाता है कि कस्बा स्थित पशु चिकित्सालय का निर्माण लगभग 30 वर्ष पूर्व हुआ था। जिसकी बाउंड्री वाल सहित जर्जर दीवार, छतें व दीवारें दरार दे चुकी है। जो बारिश माह में छत से पानी टपकता है। जो कर्मचारियों के कार्य में बाधा भी उत्पन्न करता है जिसके चलते सामान व मेडिसिन खराब हो जा रहे हैं। इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शासन को पत्राचार के माध्यम से उ अवगत करा दिया गया है तथा दो दिन पूर्व सीडीओ द्वारा पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया था। जिसमें जल्द से जल्द भवन निर्माण के लिए आश्वासन दिया गया है।
आरबी निषाद