बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। नगर की प्राचीन रामलीला के मंचन का एमएलसी कुंवर महाराज सिंह व विधायक डॉ डीसी वर्मा द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर पीता काट के शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष से नगर का वातावरण राममय हो गया। इसके बाद श्रीराम जन्म, सीता जन्म, मुनि आगमन व ड्रामा की लीलाओं का मंचन किया गया, जिसे देख दर्शक भावविभोर हो गए। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा गया कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं और हमें उनकी अच्छाइयों को अपने जीवन में उतारकर बुराइयों को दूर करना चाहिए। विधायक ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार के द्वारा ही अयोध्या मे भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण कराया है। इसलिए भगवान श्री राम की लीला को अवश्य देखना चाहिए और उसमें से अच्छाइयों को ग्रहण अपने जीवन में उतारना चाहिए। मेला अध्यक्ष ओमेंद्र चौहान ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया। संचालन संजय चौहान ने किया। इस मौके पर मेला मंत्री महिपाल सिंह, सुनील पाण्डेय, पूर्व चैयरमैन विजय कुमार गुप्ता, सरजू यादव, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण, सतेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, प्रिंसी चौहान, केपी राना, सचिन चौहान, प्रेम प्रकाश गर्ग, कैलाश अग्रवाल, गंगाराम यादव, सचिन चौहान, चक्रवीर सिंह चौहान, बंटी मौर्य, सत्यप्रकाश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, रमन जायसवाल, दौलतराम गुप्ता, सोनू और मोनू गुप्ता, अजय गुप्ता, बालेदीन पाल, थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा, चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह के अलावा क्षेत्र के प्रधानों के साथ सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव