बरेली। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जय नारायण पब्लिक स्कूल, बरेली के निदेशक कुंदन सिंह को दयानंद सरस्वती एक्सीलेंस लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पाई) द्वारा आयोजित 17वें मेगा अवार्ड सेरेमनी में प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फ्यूचर यूनिवर्सिटी में किया गया, जहां पाई के फाउंडर चेयरमैन हर्षवर्धन सिंह, नेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर हरदीप सिंह, और एडिटर-इन-चीफ प्रियंका रस्तोगी ने संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान किया। कुंदन सिंह ने शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों, जैसे रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कैबिनेट सचिवालय, कृषि शोध, और सामाजिक संस्थाओं में अपनी सेवाएं दी हैं। 46 वर्षों के करियर में उन्होंने 60 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए है। इस अवसर पर बिजनौर के विधायक स्वामी ओमवेश, फरीदपुर के विधायक प्रो. श्याम बिहारी, और एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने समारोह मे मौजूद रहे। जय नारायण पब्लिक स्कूल के प्रबंधन और ट्रस्ट ने कुंदन सिंह को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि यह सम्मान स्कूल के साथ-साथ पूरे शिक्षा जगत के लिए प्रेरणादायक है। यह आयोजन उन शिक्षाविदों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया जो छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और शिक्षा क्षेत्र को उन्नत बनाने में योगदान दे रहे है।।
बरेली से कपिल यादव