जमीन के बंटवारे के विवाद में पुत्र ने गाड़ी से कुचलकर की थी पिता की हत्या

हमीरपुर – चिकासी थाना क्षेत्र के करगवा नहर के पास 19 सितंबर को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था | जिसके संबंध में चिकासी बरौली खरका ग्राम निवासी श्रीराम पुत्र जीवनलाल नें तहरीर देकर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था | चिकासी थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार मिश्रा व उनकी पुलिस टीम ने इस हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है | पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि 19 सितंबर को बरौली खरका निवासी गयाप्रसाद लोधी का अपहरण करके व उनकी हत्या करके शव करगवा नहर के पास सड़क पर फेंक दिया गया था| चिकासी प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक जगत नारायण, उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर , उपनिरीक्षक तौफीक अहमद , कांस्टेबल हरदीप सिंह, कांस्टेबल अंकित साहू, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अभिषेक द्विवेदी आदि ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक गया प्रसाद लोधी के बड़े पुत्र चंद्रभान व उसके बेटे सचिन को गिरफ्तार किया है | अभियुक्तों नें पूछताछ में बताया कि मृतक गयाप्रसाद लोधी के नाम 35 बीघा जमीन थी | जिसमें उसने 10 बीघा जमीन चंद्रभान को दी थी | जबकि गयाप्रसाद लोधी अपने छोटे बेटे के साथ रहता था | मृतक के बेटे चंद्रभान नें अपने पिता गया प्रसाद लोधी से आधी जमीन देने के लिए कई बार कहा चंद्रभान के पिता अपने बड़े पुत्र को आधी जमीन देने को तैयार नहीं थे | मृतक ने बड़े पुत्र को धमकी भी दी कि वह अपनी पूरी 35 बीघा जमीन छोटे पुत्र की पत्नी व बेटे के नाम रजिस्ट्री कर देगा | इसी बात से मृतक का बड़ा बेटा नाराज होकर चंद्रभान ने अपने दोनों बेटों के सहयोग से अपने पिता गया प्रसाद लोधी को सोते समय वैगनआर गाड़ी में खींच कर डाल ले गए और करगवा नहर के पास ले जाकर सड़क पर सुनसान जगह देखकर अपनी गाड़ी से कुचल कर उसकी हत्या कर दी | चिकासी पुलिस नें चंद्रभान पुत्र गया प्रसाद लोधी निवासी ग्राम बरौली खरका व सचिन पुत्र चंद्रभान निवासी ग्राम बरौली खरका को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त वैगनआर नंबर यूपी 91 S 6479 व एक तमंचा 315 बोर बरामद किया है | इस हत्याकांड का तीसरा आरोपी रिंकू पुत्र चंद्रभान अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है | पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियुक्त रिंकू की गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस प्रयासरत है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।