जमीनों पर कब्जा करने वाले चकबंदी लेखपाल सावन का साथी गिरफ्तार, 12 आधार व अन्य दस्तावेज बरामद

बरेली। जनपद मे जमीनों पर कब्जा करने वाले चकबंदी लेखपाल सावन जायसवाल के गिरोह का सदस्य सचिन गोस्वामी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से कई आरोपियों के आधार व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए है। एसपी सिटी ने खुलासा कर उसे जेल भेज दिया। घटना के बाद वह प्रयागराज भाग गया था। बाद में लौटकर कुंभ मेले मे चाट पकौड़़ी की दुकान पर काम कर रहा था। एसपी सिटी मानुष पारीक ने सोमवार को अपने कार्यालय में वार्ता के दौरान सचिन गोस्वामी को मीडिया के सामने पेश किया। एसपी सिटी ने बताया कि बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय की टीम ने उसे बियावानी कोठी के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से गिरोह के सदस्य अमित सिंह राठौर उर्फ तिलकधारी के तीन आधार कार्ड, सावन कुमार जायसवाल के दो आधार कार्ड व रेनू पत्नी महेंद्रनाथ के तीन आधार कार्ड, रेनू के एक पहचान पत्र व एक पैनकार्ड, दीपक के दो आधार कार्ड व एक बंधन बैंक का डेबिट कार्ड, सचिन गोस्वामी के दो आधार कार्ड बरामद हुए। इन सभी में आधार नंबर व पता अलग-अलग दर्ज हैं। इनके अलावा नौ बैनामा की छाया प्रतियां, दो वसीयतनामे बरामद किए गए है। आरोपी सचिन गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि वह अमित सिंह राठौर व सावन कुमार जायसवाल के पास उनके प्लॉटों की देखरेख करता था। उन पर टिन शेड व बाउंड्री बनाने में सहयोग करता था। पांच जनवरी को सेटेलाइट स्टैंड के पास नर्सरी वाले प्लॉट पर छापा पड़ा था, उस समय वह, अमित राठौर व सावन जायसवाल सामान लेकर भाग गए थे। अमित व सावन ने उसे आधार कार्ड व अन्य कागजात रखने के लिए दे दिए थे। वह सभी कागजात अपने घर में सुरक्षित रखकर प्रयागराज चला गया था। वहां कुंभ मेले में चाट पकौड़ी की दुकान पर काम कर रहा था। पास की दुकान में अंकित व सुनील कुमार काम रहे थे। अंकित व सुनील ने ही उसे घर भेजा था और कहा कि जो कागजात अमित व सावन ने दिए उनको जल्दी ले आओ। उन कागजात व आधार कार्ड की जरूरत है। वह चार दिन पहले अपने घर आया और बाद में अंकित त्रिपाठी भी अपने घर आ गया। वह रविवार रात ट्रेन से सभी कागजात लेकर प्रयागराज लौटकर घर जा रहा था कि पकड़ लिया गया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि लेखपाल सावन जायसवाल गिरोह से संबंधित मुकदमों की विवेचना व गिरफ्तारी एसआईटी कर रही है। इसी सिलसिले में सचिन गोस्वामी की गिरफ्तारी की गई है। उसके पास से 12 आधार कार्ड समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इससे विवेचना और मजबूत होगी। आरोपियों की गर्दन पर शिकंजा कसेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *