बरेली- थाना बारादरी जोगी नवादा का रहने वाला रिंकू युवक द्वारा फैज़ान को जान से मारने की इरादे से गर्दन पर चाकू से हमला कर घटना को अनजाम दिया गया इस घटना की जानकारी मिलने पर जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया के दिशा निर्देश पर मोइन खान के नेत्रव में 1 प्रतिनिधि मंडल रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में फैज़ान के परिवार से मिला
फैज़ान के परिवार से मिल कर हाल जानकार हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया साथ ही सलमान मिया ने कहा है जल्द उच्च अधिकारी से बात कर हमला करने वाले व्यक्ति की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की जायगी
इसी सम्बन्ध मे जमात रज़ा ए मुस्तफा के पद अधिकारी मोइन खान ने कहा किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें
फैज़ान पर हमला करने वाले लड़के को जल्द ही पुलिस दुआरा गिरफ्तार कर जेल भेजा जायगा
परिवार से मिलने वालों मे मुख्य रूप से मोइन खान शहीबुद्दीन रज़वी जुबेर नबी आमिर रज़ा बिलाल घोसी राकीब रज़ा मुकीम घोसी सरताज मिया आदि लोग मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा