जमात के पदाधिकारियों की सूझबूझ से शहर का माहौल बिगड़ने से बचा

बरेली- दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा के सदस्य समरान खान पर शाहमतगंज पीली कोठी के पास कुछ शरारती तत्वों ने हमला किया जिसमे दो से तीन लड़के घायल हो गए उनकी प्राथमिक उपचार कराया, इस पर जमात रज़ा ए मुस्तफा के पदाधिकारी मोइन खान, डॉ मेहंदी हसन, शमीम अहमद अहमद और सोहेल खान आदि लोग देर रात थाना बारादरी पहुंच कर सी0 ओ0 तृतीय को इसकी शिकायत दर्ज करवाई और गिरफ्तार करने की मांग की। देररात तक जमात के पदाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए शहर का माहौल ख़राब होने से बचाया जिस समय यह घटना हुई उस समय कुछ ही दूरी पी0 आर0 वी0 वैन मौजूद थी फिर भी पुलिस इस घटना को नहीं रोक सकी। सी0 ओ0 तृतीय ने घटना वाले स्थान का मुआयना किया और हमें आश्वासन दिया कि खुराफातियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जमात रज़ा ए मुस्तफा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि ज्ञात रहे कि गत 9 फ़रवरी को भी इस तरह की घटना इसी जगह पहले भी हो चुकी है,उसमे भी लोगो पर पथराव हो चुका है । जिसको पुलिस ने संज्ञान में नहीं लिया अब फिर वह ही घटना हुई।

सलमान मिया ने कहा कि मेरे माध्यम से 29/02/2024 को एडीजी जोन बरेली को इस सम्बन्ध में अवगत कराया था, उन्होंने कहा कि घटना वाले स्थान पर सी सी टीवी लगे हैं, हम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों से मांग करते हैं कि खुराफातियों को चिन्हित करके मुकदमे मैं नामज़त करके जेल भेजा जाये, उन्होंने कहा कि जमात के पदाधिकारी मुबारकबाद के लायक हैं जिन्होंने समय रहते हुए बरेली के अमन को क़ायम रखा।

देररात सूचना मिलने पर जमात के पदधिकारी मोईन खान जमात के कुछ सदस्यों के साथ तुरंत थाना बारादरी पहुंचे और प्रार्थना पत्र दिया, सी0 ओ0 तृतीय से मुक़दमा तत्काल लिखा जाये। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 336, 323, 504 में मुक़दमा लिखा गया। इस मौके पर शोएब रज़ा, सोनू, समीर, असलम खान, मुस्तफा नूरी, जिलानी कुरैशी, आदि लोग मौजूद रहे।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *