लोकसभा चुनाव से पूर्व सरकार ने जिले को 520 सड़क परियोजनाओं की दी सौगात

आजमगढ़- लोकसभा चुनाव से पूर्व सरकार ने जिले को 73 करोड़, 71 लाख, 83 हजार रुपये की 723.417 किमी लंबी 520 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है। इसका शिलान्यास कोटवा स्थित सर्किट हाउस परिसर में शुक्रवार को भाजपा जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने बताया कि 520 परियोजनाओं की स्वीकृति के उपरांत बजट प्राप्त हो गया है। इसके साथ ही कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। सीडीओ डीएस उपाध्याय ने कहा कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। इससे सड़कों के कार्य पूर्ण हो जाने पर जिले की जनता को इसका लाभ मिलेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, विधायक अरुण यादव, प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू, लालगंज विधायक अरिमर्दन आजाद, मुख्य अभियंता एसपी सिंह ने भी विचार रखे। इस मौके पर भाजपा के जनप्रतिनिधि, अधिशासी अभियंत आरके सोनवानी, राकेश वर्मा, विपिन राय, सहायक अभियंता राघवेंद्र सिंह आदि थे। नवीनीकरण वर्ष 2019-20 में सामान्य मरम्मत के अंतर्गत राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग एवं अन्य जिला मार्ग के नवीनीकरण की 80.635 किमी लंबी 12 परियोजनाओं की लागत 1114.44 लाख रुपये, सामान्य मरम्मत के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों के नवीनीकरण के अंतर्गत 227.880 किमी लंबी 259 परियोजनाओं की लागत 2052.17 लाख रुपये, विशेष मरम्मत के अंतर्गत राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग का नवीनीकरण के अंतर्गत 21.050 किमी लंबी पांच परियोजनाओं की लागत 310.89 लाख रुपये और विशेष मरम्मत के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों के नवीनीकरण में 293.852 किमी लंबी 244 परियोजनाओ की लागत 3864.43 लाख रुपये शामिल है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *