बरेली। जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बरेली डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य की ओर से समस्त एसडीएम व क्षेत्राधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर शहर में निकलने वाले दाधिकांधों शोभायात्रा को लेकर थाना स्तर पर अन्य सभी कार्यक्रम स्थलों की सूची तलब की है। इसके साथ ही आयोजकों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक करके सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए सहयोग मांगा है। चेहल्लुम के जुलूस को लेकर तय रास्तों के अलावा कहीं और से जुलूस नहीं निकालने के निर्देश डीएम रविंद्र कुमार ने दिए हैं। डीएम ने कहा कि परंपरागत रास्तों से ही जुलूस निकाले जाएं। वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिए हैं।इसके साथ ही पैदल गश्त और फ्लैग मार्च प्रतिदिन करने के लिए कहा है। दिए गए आदेश के अनुसार जिन मंदिरों में झांकी सजाई जाएगी वहां पर पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जाएगी। मुख्य मंदिरों में बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही सीसीटीवी लगाए जा रहे है।पुलिस लाइन मंदिर में भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे। 25 अगस्त को चेहलुम व 26 अगस्त को जन्माष्टमी को लेकर जनपद भर में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव