बरेली- जन्माष्टमी पर निकलने वाली शोभायात्रा का स्वागत अमन कमेटी बरेली मुस्लिम समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ फूल वर्षा से किया।
थाना बारादरी के अंतर्गत बुकरापुरा जगतपुर से होते हुए जन्माष्टमी के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। नदीम इकबाल डॉ कदीर अहमद एडवोकेट अच्छन अंसारी अमन कमेटी बरेली ने शोभायात्रा में निकलने वाली झांकियों का स्वागत फूल वर्षा से किया। अमन भाईचारा कायम रखने के लिए परंपरागत तरीके से निकलने वाली शोभायात्रा का अभिनंदन मुस्लिम समाज के लोगों ने किया साथ ही शरबत का वितरण प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया ।प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा का जुलूस संपन्न हुआ अमन कमेटी बरेली कदीर अहमद नदीम इकबाल मोनू खान शाहरुख खान खुशनुमा सलीम अंसारी आदि गण उपस्थित रहे। शोभा यात्रा के दौरान घायल व्यक्तियों का अमन कमेटी नदीम इकबाल ने हाल चाल जाना।
– बरेली से तकी रज़ा