समर्पण भाव से अधिवक्ता साथियों के साथ बरेली बार एसोसिएशन हेतु नए आयाम स्थापित करना मकसद : मनोज कुमार हरित
बरेली। बार एसोसिएशन का चुनाव प्रचार अभियान इन दिनों अपने चरम पर है और एसोसिएशन के विभिन्न पदों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह के आयोजन कर रहे हैं। इन आयोजनों के द्वारा प्रत्याशी अपने अपने वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। बहीं इसके चलते बरेली बार एसोसिएशन, बरेली के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं पूर्व संयुक्त सचिव, एडवोकेट मनोज कुमार हरित, अधिवक्ता साथियों से उनके चैम्बर एवं बैठने के स्थानों पर खुद जाकर मिल रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ, युवा व महिला वकील अधिवक्ता उनके साथ शामिल हो रहे हैं। इस दौरान जनसंपर्क के माध्यम से वरिष्ठ, युवा एवं महिला अधिवक्ताओं का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हो रहा है।
इस दौरान प्रत्याशी एडवोकेट मनोज हरित अपने सभी वकील साथियों से मिलकर अपने सकंल्प पत्र के माध्यम से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं। एडवोकेट मनोज हरित के अनुसार मुझे सभी अधिवक्ता साथियों का समर्थन मिल रहा है, उन्होंने अधिवक्ता साथियों से कहा भी कि इस बार बरेली बार एसोसिएशन, बरेली के चुनाव में आपको नेता नहीं बल्कि साथी का चुनाव करना है। उन्होने कहा कि एक अधिवक्ता साथी मेरे पक्ष में एक साथी के रूप में भारी मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मेरे साथियों ने मुझे अध्यक्ष पद का दायित्व दिया तो मैं अपनी स्वर्गीय मां श्रीमती गीता हरित की स्मृति में जेल रोड स्थित मुख्तियार खाने में वकीलों के लिए नये चैम्बर का निर्माण करूंगा। साथ ही बरेली बार एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन से सम्बद्ध करने का प्रयास करूंगा। यूपी बार एसोसिएशन के नियमानुसार हर साल एसोसिएशन का चुनाव कराने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यदि में बरेली बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव नहीं करा सका तब मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। इस अवसर पर हाजी अंजुम अली, एडवोकेट विपिन कुमार खण्डेलवाल, एडवोकेट शमा परवीन, आदर्श गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम, जीवन चन्द त्रिपाठी, अवनीश सिंह, तुषार खंडेलवाल, सैयद समीर अहमद, शिवम तोमर, तुषार सागर, शिवम गुप्ता, आलोक गुप्ता, शिवम पाठक, धनंजय हरित समेत तमाम अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
– बरेली से आशीष जौहरी