जनशक्ति सम्मान समारोह में सम्मानित हुए पुलिस, पत्रकार व समाजसेवी

लखनऊ- मां गायत्री जनसेवा संस्थान व नीशु वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जनशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन नेशनल पीजी कालेज के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें सेवा, सुरक्षा व लेखनी से जुड़े 31 पुलिसवालों, 21 पत्रकारों व 51 समाजसेवियों का सम्मान किया गया। प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा, मेयर लखनऊ सुषमा खरकवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष व एमएलसी व एसआर युनीवर्सिटी के पवन सिंह चैहान, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, युवा भाजपा नेता नीरज सिंह रहे तो वहीं संस्था के संरक्षक व विशिष्ट अतिथियों में विधायक सरोजनीनगर डाॅ राजेेश्वर सिंह, आरके चतुर्वेदी पूर्व आईजी उत्तर प्रदेश पुलिस, मुकेश बहादुर सिंह चेयरमैन इंडो अमेरिकन चैम्बर आॅफ कामर्स, संतोष श्रीवास्तव समाजसेवी व डायरेक्टर नीलांश गु्रप, बृजेश सिंह, शाम्भवी सिंह, समीर शेख, अनुराग मिश्रा अन्नु समेत पुलिस अधिकारियों में डीके ठाकुर एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड, एस एम कासिम आब्दी डीसीपी, हृदेश कुमार आईपीएस, मनीषा सिंह एडीसीपी व नेशनल पीजी के प्रिंसीपल देवेन्द्र कुमार सिंह समेत कई विशिष्टजनों ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया।
मुख्य अतिथि डाॅ दिनेश शर्मा ने कहा एक मंच पर सेवा, सुरक्षा और लेखनी का सम्मान होना बहुत गर्व की बात है और इसके लिए दोनों संस्थाएं बधाई की पात्र है क्योंकि जब यह तीनों (पुलिस पत्रकार और समाजसेवी) एक साथ काम करेंगे तो समाज के तानेबाने का मजबूती से बांधा जा सकता है और इनके कार्यों को सम्मानित करके अरूण प्रताप सिंह और गुंजन वर्मा ऐसे लोगों को उत्कृष्ठ तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित करने का उत्तम काम कर रहे हैं। एमएलसी पवन सिंह चैहान ने कहा कि हमारा समाज तभी विकास कर सकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्यों को भली प्रकार से निभाए और ऐसे लोगों को समाज में जरूर सम्मान मिलना चाहिए। संस्था माँ गायत्री जनसेवा संस्थान के अध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह व नीशु वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन वर्मा ने बताया कि दोनों संस्थाएं समाज के लिए हमेशा एक साथ खड़ी रहती हैं गरीबों व जरूरतमंदों के लिए राशन, शिक्षा, रोजगार, इलाज व गरीब बहनों की शादी में मदद के साथ साथ ‘‘मेरी यात्रा’’ के तहत दो सिलाई सेंटर भी स्थापित किए गए जहां निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन सभी को करने में समाज के मजबूत स्तंभ पुलिस, पत्रकार व समाजसेवियों का भरपूर सहयोग मिलता है जिसके चलते जनशक्ति सम्मान का यह दूसरा संसकरण आयोजित किया जा रहा है जिसमें आज 51 समाजसेवियों, 31 पुलिसकर्मियों व 21 पत्रकारों को स्मृतिचिन्ह, अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने का अवसर मिला। इसके बाद अगला कार्यक्रम महिला पुलिस कर्मियों को महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजन का कार्य सचिव मां गायत्री जनसेवा संस्थान व नीशु वेलफेयर फाउंडेशन हेमू चैरसिया व मोनालिसा, रोली जायसवाल, संदीप शुक्ला के साथ मनोज सिंह चैहान, रणवीर सिंह, विनय दुबे कुंवर अंशुमान सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह सत्य शरण सिंह, मनीष पंडित, मो इमरान खान, हिमांशु दीक्षित , शंकर वर्मा, पीयुष कुमार दुबे अभिजीत सिंह बिशेल, नीरज यादव, सरूपा तिवारी, उमा सिहं, रोली सिंह, विशाल श्रीवास्तव, आयुष त्रिपाठी, मनोज पाण्डेय, आलोक दीक्षित, नितिन तिवारी, गोविन्द कनोजिया, सौरभ अग्रवाल, रूद्र प्रताप वाजपेयी व उत्तर पोरवाल शामिल रहे। मंच का संचालन आरजे प्रदीप कुमार शुक्ला ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मुकेश मिश्रा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *