जनता के जीवन स्तर को सुधारने एवं समृद्ध बनाने के लिए कार्य करती है आम आदमी पार्टी: दिनेश मोहनिया

उत्तराखंड/रूड़की- आम आदमी पार्टी की विधानसभा पिरान कलियर की एक बैठक मिशन विजय शंखनाद ग्राम बहादरपुर सैनी में आज संपन्न हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी एवं विधायक दिल्ली सरकार दिनेश मोहनिया बैठक में आमंत्रित किए गए एवं शामिल हुए और विधानसभा पिरान कलियर एवं संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि दिनेश मोहनिया जी ने कहा की आम आदमी पार्टी काम करने की राजनीति करती है तथा जनता के जीवन स्तर को सुधारने एवं समृद्ध बनाने के लिए कार्य करती है जो वादा करती है उसको पूरा करती है जिस तरह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जनता को सुविधा मुहैया करा रही है उससे लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी देव भूमि मॉडल बनाकर आम आदमी पार्टी सरकार बना कर लोगों को सुविधा देगी lउत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस मित्र पक्ष विपक्ष का धर्म निभा रही हैं और एक नीति के तहत जनता का शोषण करने पर लगे हैंl चुनाव तक आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी दल का कर्तव्य निभा रही है एवं लोगों के बीच जाकर आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम कर रही हैं आम आदमी पार्टी ने मिशन विजय शंखनाद के द्वारा उत्तराखंड में सरकार बनाने का एलान कर दिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सरकार बनाकर प्रदेशवासियों के लिए सरकारी स्कूल सरकारी अस्पताल बेहतर बनाने का काम करेगी और बिजली-पानी दिल्ली की तरह मुहैया कराया जाएगा सभी कार्यकर्ताओं से उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि सभी लोगों के बीच जाकर जन संपर्क करें और संगठन को मजबूत करें तथा भाजपा कांग्रेस की विफलताओं को जनता को बताएं तथा उत्तराखंड में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार एवं किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए आम आदमी पार्टी का की सरकार बनाने का संकल्प लेंl बैठक में बतौर अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा अमित विश्नोई अमित मिश्रा जिला संगठन मंत्री नवीन मारिया अमित मिश्रा अमित बिश्नोई टेक्निकल टीम हेड संदीप कुमार भी शामिल हुएl
कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा पिरान कलियर के कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया जिसमें मुख्य मुख्य आयोजन कमेटी में प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी, विधानसभा प्रभारी ब्रह्म सिंह धीमान, सेक्टर प्रभारी मोहन सैनी एवं मोहम्मद राशिद मंडल अध्यक्ष अमित सैनी उर्फ मंजू एवं सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहरुख उप प्रधान पति ललित कुमार एवं सर्किल इंचार्ज मोहम्मद शौकीन एवं एडवोकेट विपिन मित्तल रहेl
बैठक में मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी मोहम्मद यूनुस अनुज उर्फ साहब सिंह सतीश सहबान फरमान रणबीर मोहम्मद इसरार सर्किल इंचार्ज मेहर चंद वेदपाल सैनी मोहम्मद शौकीन सुखबीर सैनी अध्यक्ष नगर पंचायत पिरान कलियर जावेद मीर सिंह सह संगठन मंत्री दिनेश धीमान एडवोकेट दीपक लाखन विजय शर्मा गौरव शर्मा बलवीर सिंह दिलशाद मोहम्मद शाहिद प्रकाश चंद सैनी शोभाराम पूर्व बीडीसी पूर्व प्रधान मैम चंद सोमपाल सुरती धर्मपाल सिंह रोहतास सैनी श्याम सिंह संजय सैनी डीलर विद्युत सैनी पंकज सैनी सलीम श्याम लाल सैनी रणवीर सैनी परमा भगत जी कर्म सिंह उर्फ जाति राम जगदीश सोमपाल सुबोध शर्मा कुलदीप सैनी जसवीर सैनी नूरतू सैनी तनवीर आलम मुल्क राज सैनी अशोक सैनी डंडे डी महिपाल सैनी प्रधान मुकेश कुमार भंवरी आदि बैठक में काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मिलित हुएl
– रूड़की से तस्लीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *