जनता की सहूलियत के लिए लगाया गया कैम्प बना परेशानी का सबब:नहीं ले रहे जिम्मेदार सुध

बरेली- बरेली शहर विकास भवन में 7 जून से सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की अधिकृत संस्था सीएससी गवर्नेंस सर्विसेज इन इंडिया लिमिटेड द्वारा आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु संस्था द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र के माध्यम से विकास भवन बरेली परिसर मे दिनांक 7 जून से 10 दिवसीय आयोजित कैंप में बरेली शहर समीप क्षेत्रों से आए हुए लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे रहे थे जब कैम्प में मौजूद कर्मचारी द्वारा यह बताया गया कि 3 साल से 15 साल के बीच के बच्चों के आधार कार्ड में यहां संशोधन नहीं होगा इसके लिए आप हमारी दुकान पर पहुंचे बाकी अन्य संशोधन कार्य हेतु लोग सुबह से बैठे हैं दूसरे दिन पहुंचे लोगों को तीसरे दिन का समय वह पर्ची नुमा टोकन देकर पर यहां बैठे संशोधन करने वाले एक ही कर्मचारी वो भी नदारद है जिससे वहां उपस्थित लोगो मे मायूसी देखने को मिली।
सुबह से ही अपने आधार को संशोधित कराने आये लोगो के साथ मासूम बच्चे भी इस भीषण गर्मी मे पहुचे लेकिन काम न होने से बच्चो के परिजन मायूस होकर लौट गये।देखने की बात यह है कि यह कैम्प सीडीओ के आदेश पर लगा है लेकिन किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने यह जानने का प्रयास नहीं किया कि कैम्प मे क्या हो रहा है जनता को इसका लाभ मिल रहा है या केवल जनता परेशान हो रही है।
योगी सरकार की मंशा है कि जनता को सहूलियत मिले पर अधिकारी और कर्मचारी इसमे पलीता लगाने मे जरा भी गुरेज नहीं कर रहे। वहां उपस्थित शोभित ने बताया कि वह दो दिन से परेशान हो रहे है लेकिन उनका काम नहीं हो रहा।सीट पर कर्मचारी न होने पर बताया कि वह तीन घंटे से अपनी बाइक की चाबी ढूंढ रहे है।वही आधार संसोधित कराने आये मुकेश कुमार राठौर ने बताया कि वह सिर्फ परेशान हो रहे है कोई सुनवाई नहीं हो रही। कर्मचारी सीट पर है नहीं इसलिए जानकारी भी नही मिल रही।

– बरेली से शिवजी भट्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *