बरेली। नामांकन के दौरान पुलिस की तानाशाही देखने को मिली है। कलेक्ट्रेट के चारों तरफ इस तरह से बैरीकेडिंग की गई कि न्यायिक अधिकारी, वकील और अन्य कर्मचारियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। सुबह करीब 11:00 बजे सिविल जज सीनियर डिवीजन की गाड़ी कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने बैरियर से गुजर रही थी। तभी ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाई तो नोकझोंक शुरू हो गई। जज से भी पुलिस कर्मियों ने बहस की। इसकी शिकायत एसपी क्राइम से की गई। पूरे मामले में मौके पर नोडल अधिकारी एसपी क्राइम मुकेश कुमार की भी लापरवाही बताई जा रही है। मामला निर्वाचन अधिकारियों तक पहुंचा। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने इंस्पेक्टर, दरोगा व दो सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं चारों के खिलाफ निलंबन के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।।
बरेली से कपिल यादव