वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा में शुक्रवार की देर रात्रि में रायबरेली में तैनात एसीएम की कार को नशे में द्युत दबंगो द्वारा टक्कर मारने के बाद जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने धारा 504,307 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस को दिए तहरीर में जज के ड्राइवर विकास कुमार निवासी वरडीह रायबरेली ने आरोप लगाया कि वह रायबरेली से जज साहब को लेकर वाराणसी आ रहा था।तभी फूलपुर के बरही नेवादा में पीछे से क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। जिससे सियाज कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ मुझे और जज साहब को हल्की चोटें आईं। वही टक्कर मारने वाले नशे में द्युत युवके ने अपना नाम सुदर्शन सिंह बताया और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। पुलिस ने मौके पर मिले क्रेटा कार के नंबर प्लेट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया।
इंस्पेक्टर फूलपुर के मुताबिक जज मयंक जायसवाल रायबरेली में एसीएम प्रथम के रूप में तैनात है। वह जब वाराणसी आ रहे थे तभी उक्त घटना हुई।पुलिस कार नम्बर के आधार पर आरोपितों के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय