Breaking News

जंसा में कई वाहनों पर पथराव के बाद छिनैती

वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के रामेश्वर स्थित एक इंटर कालेज के पास शुक्रवार को देर रात शराब के नशे में धुत आधा दर्जन युवक ने कई वाहनों पर पथराव किया और यात्रियों की सामान भी छिन लिए।इस दौरान मौके पर पहुचे संजय सिंह से भी मारपीट किये और उनकी पत्नी के कान का टप्स छीन लिए।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दो लोगों को हिरासत में ले लिया।बताया जाता है कि कपसेठी थाना के भीषमपुर गांव निवासी संजय सिंह सेना से रिटायर है वे अपनी पत्नी रीना सिंह के साथ सिंधोरा से किसी कार्यक्रम में शिरकत कर वापस आ रहे थे।जब जंसा के रामेश्वर बाजार स्थित एक इंटर कालेज के पास पहुचे तो कुछ लोग उनकी गाडी पर पथराव कर दिये। जिससे वे कार से उतर कर युवकों से पूछताछ करने लगे।इस बीच दो युवक उनकी पत्नी के कान का टप्स छीन लिये और चेन लेने की कोशिश कर रहे थे तो संजय सिंह युवको का विरोध किये जिससे मारपीट शुरू हो गयी।इस बीच पीआरवी के जवान दिवाकर यादव भी मौकेपर पहुच गये।शराब के नशे में धुत युवकों ने उनकी वाइक पर पथराव करते हुए पिटाई कर दिये और पाकेट से पांच सौ निकाल लिये।जानकारी मिलते ही मौके पर जंसा पुलिस पहुची तो सभी भागने लगे।पुलिस ने दौडा कर दो युवक को दबोच लिया।इस मामले में छ लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी है।दिवाकर यादव जंसा के पेडूका गांव के निवासी बताये जाते है।

-जंसा से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *