बिरनो गाजीपुर-जंगीपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष पद पर तारनपुर गांव के उमा शंकर सिंह व उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए।भाजपा समर्थित उमीदवार के जीत पर भाजपाइयों ने जंगीपुर बाजार में मिठाई बांटी।जंगीपुर विधानसभा के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कुँवर रमेश सिंह पप्पू ने माला पहनाकर एवम मिठाई खिलाकर जीते हुए लोगों को स्वागत किया।कहा कि सहकारी समिति के चुनाव में नीचे से ऊपर तक लगातार भाजपा को जीत मिल रही है इसका श्रेयः पार्टी के कर्मठ एवम जुझारू कार्यकर्ताओं का है। इस मौके पर रमेश सिंह पप्पू, संकठा मिश्रा, अभिमन्यु सिंह,मार्कण्डेय गुप्ता,घूरा सिंह,अशोक गुप्ता,मनीष सिंह,राजेश चौहान,चतुर्भुज चौबे आदि लोग थे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर