बरेली। छात्रा से छेड़छाड़ कर जबरन जहर पिलाने से हुई मौत के बाद बुधवार को पुलिस की निगरानी मे उसका अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही इज्जतनगर पुलिस ने मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाकर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र निवासी 11वीं मे पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर थाना इज्जतनगर में 28 जुलाई को मोहल्ले के ही कैफे संचालक उदेश राठौर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसी दिन छात्रा को जहर खाने की हालत मे निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के परिजन ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर मोहल्ले मे जाम लग दिया। फिर वे लोग शव लेकर मिनी बाईपास पर आ गए और वहां भी जाम लगा दिया। करीब चार घंटे तक वहां हंगामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो मामला शांत हो गया। इसके बाद बुधवार को पुलिस की निगरानी के बीच छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि छेड़छाड़ के मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। आरोपी उदेश राठौर को जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव