रिठौरा, बरेली। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के बंजरिया मे नौ नवंबर की रात आठवीं के छात्र की गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ है। अब छात्र के परिजन ने मोहल्ले के ही एक युवक पर शक जताया है। पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव बंजरिया निवासी किसान राकेश शर्मा के बेटे आशीष शर्मा (13 वर्ष) की गुरुवार रात छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। खून से लथपथ उसका शव गांव के ही पास भूदेव के खेत में पड़ा मिला था। आशीष को घर से बुलाकर ले जाने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की मामले की जांच शुरू की। अब तक कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि अब छात्र के परिजन ने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का शक जताया है। उनका कहना है कि इस व्यक्ति ने काफी दिन पहले उन लोगों को धमकी दी थी। संबंधित व्यक्ति के बारे मे जांच की जा रही है। उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव