बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे कक्षा नौ की छात्रा से गैंगरेप और उसके खुदकुशी करने के मामले मे पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किशोर सदन भेज दिया है। साथ ही मुकदमे में गैंगरेप की धारा भी बढ़ा दी गई है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव मे 26 अगस्त को कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा को गांव के ही दो किशोर गन्ने के खेत मे ले गए थे। उस समय किशोरी कपड़े डालने बाहर गई थी। छात्रा की चीख पुकार सुनकर उसकी बड़ी बहन पहुंच गई तो आरोपी दोनों छात्र मौके से फरार हो गए थे। घटना की जानकारी होने पर परिजन ने छात्रा की डांट लगाई थी और आरोपियों के घर शिकायत करने गए। अगले दिन 27 अगस्त को छात्रा ने बदनामी की वजह से शरीर पर डीजल डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म और आत्महत्या को उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने मुकदमे में गैंगरेप की धारा बढ़ाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें किशोर सदन भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव