बरेली। जीजीआईसी स्कूल से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का पीछा कर रहे एक मनचले को उसकी मां ने रंगेहाथों पकड़वा दिया। युवक सिविल डिफेंस लिखी स्कूटी से छात्रा का पीछा कर रहा था और मिनी बाईपास तक उसका पीछा करता रहा। बेटी की सुरक्षा को लेकर सतर्क मां ने जब यह नजारा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बिना देरी किए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
घटना के समय छात्रा अपनी परीक्षा खत्म कर स्कूल से घर लौट रही थी। तभी आरोपी युवक उसकी स्कूटी से पीछे लग गया और लगातार उसका पीछा करने लगा। जब छात्रा मिनी बाईपास के पास पहुंची, तो उसकी मां ने यह सब देख लिया। बिना समय गंवाए उन्होंने पुलिसकर्मियों को जानकारी दी, जो तुरंत हरकत में आए और युवक को पकड़ लिया।
इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों में आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। युवक की पहचान थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज निवासी के रूप में हुई है।
जब इस मामले को लेकर थाना किला प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। हालांकि, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
– बरेली से तकी रज़ा