बहरिया /प्रयागराज- विकासखंड बहरिया के ग्राम पंचायत सराय ख्वाजा के मजरा गाँव शीतलापुर निवासी राजेश कुमार पटेल की भैस ने 12 दिन पहले बच्चा दिया था शुक्रवार को स्कूली बच्चों सहित लोगों को छाछ पीने के लिए दिया। जिसको पीते ही कुछ देर बाद लोगों को उल्टी दस्त होने लगी तो गाँव मे हड़कंप मच गया जिसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेमचंद ने सीएचसी मैलहा को दिया सूचना मिलते ही अधीक्षक पंकज कुमार ने डाँक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व मे पाँच सदस्यीय टीम को तत्काल गाँव मे मरीजों के इलाज के लिये भेजा लेकिन मरीजों को राहत नहीं मिली तो मरीजों को सरकारी ऐम्बुलेंस से सीएचसी मैलहा ले आया गया जहाँ इलाज के दौरान गम्भीर हालत मे आयांश को चिल्ड्रेन अस्पताल रिफर कर दिया और शेष मरीजों का इलाज किया गया तीन मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों मे किया जा रहा है जहाँ उनकी हालत ठीक है उधर मैलहा मे भर्ती मरीजों मे उजाला उम्र 7 वर्ष, फूलचंद उम्र 35 वर्ष, आयांश उम्र 3 वर्ष, सूनैना उम्र 6 वर्ष, गौरव उम्र 9 वर्ष, सौम्या उम्र 7 वर्ष, राज कांति उम्र 45 वर्ष, अन्नू उम्र 13 वर्ष की हालत मे सुधार होने पर घर भेज दिया गया जहाँ सब हालत ठीक है इस संबंध मे डाक्टरों का कहना है कि लग रहा है छाछ मे कोई विषैला जंतु गिर गया था समय रहते सब का इलाज हो गया इसलिये कोई अनहोनी नहीं हुई इस संबंध मे किसी ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं किया है ।