छह गोशालाओं का कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण, बोले- गोशालाओं का बनाएंगे आत्मनिर्भर और सुदृढ़

बरेली। शुक्रवार को प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र की छह गोशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। गायों के चारे और रहन-सहन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। विधायक निधि से दो गोशालाओं की चाहरदीवारी बनवाने की घोषणा की। बरसात के मौसम को देखते हुए गोशालाओं के निरीक्षण को निकले कैबिनेट मंत्री सबसे पहले नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित कान्हा गोशाला पहुंचे। यहां चेयरमैन सैय्यद आबिद अली और ईओ जितेंद्र कुमार ने उनका स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री ने गोशाला का रिकॉर्ड चेक किया। यहां चारे का स्टाक रजिस्टर उपलब्ध नही था। बताया गया कि 169 गोवंश मौजूद है। उन्होंने गायों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद गांव खनगांवा श्याम गोशाला में 290 गोवंश पाए गए। यहां संचालिका गौरी जैन ने बताया कि वह किसानों के लिए 1300 प्रति ट्रॉली के हिसाब से गोबर का खाद उलब्ध करा रहीं हैं, साथ ही गाय के गोबर, दूध, मूत्र से कई तरह के उत्पाद तैयार कराकर महिलाओं को रोजगार मुहैया करा रही हैं। यहां गोशाला के नौ केयरटेकर लोगों को सम्मानित किया। गांव मऊ चंदपुर में बनाई गई नई गोशाला में 60 गोवंश मौजूद मिले। यहां सोलर पैनल लगाकर बिजली की व्यवस्था की जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने एसडीएम को निर्देश दिए कि यहां की ग्राम सभा में चारागाह की भूमियों को कब्जा मुक्त करा कर चारा बुवाई कराएं। कृत्रिम गर्भाधान, नंदियों का बधियाकरण, गोबर की खाद तैयार कराने का काम कराए। सीवीओ को निर्देश दिए कि गुलड़िया के आसपास से 300 छुट्टा गोवंश पकड़कर तत्काल मऊ की गोशाला में पहुंचाए। अंजनी गोशाला में 40 पशु मिले, यहां एक केयरटेकर और बढ़ाने के निर्देश दिए गए। प्रदीप पांडे ने गोशाला की जानकारी दी। चाहरदीवारी बनवाने के लिए ग्रामीणों ने मांग की। गांव अनिरुद्धपुर में 300 गोवंश पर सात केयरटेकर मिले। यहां विधायक निधि से चार दीवारी निर्माण करने की घोषणा की। पिपरिया और बसंतपुर गोशाला का निर्माण जल्द पूरा कराने को कहा। ब्लाक मझगंवा के गांव भीमपुर में बनी गोशाला में 180 गोवंश पाल जा रहे हैं। यहां भूसा शेड बनाने के लिए निर्देश दिए तथा विधायक निधि से चाहरदीवारी करने की घोषणा की। निरीक्षण दौर में डीसी मनरेगा, डीडीओ, सीवीओ, उपनिदेशक पशु, एसडीएम एन राम सीओ निलेश मिश्रा, मझगवां ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह, ब्लाक प्रमुख पति मित्र पाल, वेद प्रकाश यादव, राकेश मोहन त्यागी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *