बरेली। पानी का टैंक रखते समय ऊपर से गुजर रही लाइन का करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई। इससे उसके घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव देवचरा के प्रताप सक्सेना ने बताया कि उसका बड़े भाई नेमचंद उम्र 35 वर्ष प्लंबर का काम कर परिवार का पालन पोषण करते थे। बुधवार को गांव खेड़ा मे बनी सरकारी नलकूप खंड की कोठी पर हर चुनाव मे बूथ बनाए जाते है। सात मई को होने वाले मतदान के लिए बूथों पर पानी की सुविधा देने के लिए टैंक रखे जाने और टूटी टंकियों को सही कराने का काम चल रहा था। इसके लिए प्रधान ने नेमचंद को भेजा था। नेमचंद अपने साथी विजयी के साथ कोठी पर काम करने गया था। उसने बिजली का तार झूलते देख दीवार के ऊपर जाने से मना किया लेकिन कोठी पर मौजूद नलकूप खंड के एक कर्मचारी ने कहा कि करंट नही है। कर्मचारी की बात पर वह दीवार पर चढ़ गया और उसे तार से करंट लगा तो वह दीवार से नीचे गिर गया और मौत हो गई। एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। मृतक की पांच बेटियां और एक चार माह के बेटा है। मृतक के भाई प्रताप ने नलकूप खंड कर्मचारी पर रिपोर्ट दर्ज कराने तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव