चौबारी मेले मे पकड़ा वन्यजीव व्यापारी, मानिटर लिजार्ड को उबालकर बेच रहा था तेल

बरेली। शहर में रामगंगा के पास लगने वाले चौबारी मेले में वन्यजीवों को बेचने का भी काम कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था। सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फार एनिमल द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जानकारी पर वन विभाग की टीम ने कैंट पुलिस के साथ छापेमारी की। जिसमे एक अभियुक्त के पास से 14 जीवित मानीटर लिजार्ड (गोह) बरामद हुई। वन विभाग ने आरोपित के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि रेंजर वैभव चौधरी ने बताया कि पीपुल्स फार एनिमल के प्रभारी धीरज पाठक और नगर प्रभारी विक्रांत के साथ वन विभाग और कैंट पुलिस ने एक साथ चौबारी मेले मे छापेमारी की। जहां वन्यजीव को उबालकर उनका तेल बेचने वाले चरन सिंह निवासी गोविंदनगर थाना कटघर मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से वन विभाग की टीम को 14 मानीटर लिजर्ड (गोह) जीवित मिले। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कैंट पुलिस के सुपुर्द किया गया है। सोमवार को मिले मानीटर लिजर्ड को कोर्ट में पेश कर रिलीविंग आर्डर लेकर वीडियोग्राफी करते हुए जंगल में छोड़ा जाएगा। मानिटर लिजार्ड को गोह भी कहते हैं। मगरमच्छ की तरह दिखने वाला छाेटा जानवर हाेता है। यह छिपकली से बड़ा होता है। दलदली इलाकों में मिलने वाला यह जीव सांप की तरह जीभ लपलपाता है। मानिटर लिजार्ड का तेल, अंग व प्रजनन अंग सभी का व्यापार होता है। तेल दर्दनाशक तो अंग तंत्र-मंत्र के लिए प्रयोग करने का दावा किया जाता है। यही नहीं इसके प्रजनन अंग को मर्दाना ताकत बढ़ने में भी इस्तेमाल करने के नाम से बेचा जाता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *