हाजीपुर(वैशाली)- वैशाली जिले मे इन दिनो चोर अपना निशाना बिभिन्न स्थान पर लगे एटीएम मशीनों पर साध रहे है।इसी कड़ी मे अज्ञात चोरों ने कटहरा थाना क्षेत्र के खाजे चाँद छपड़ा मे स्थित एटीएम से चोरी का असफल प्रयास किया।
पर उन्हें विफलता हाथ लगी है।
जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा खाजे चांद छपड़ा के एक एटीएम में बुधवार की रात्री में अज्ञात अपराधियों ने गैस कटर से एटीएम काटना शुरू कर दिया था इसी बीच लोगों के जागने की आहट मिली । सभी अपराधी हथियार से लैस थे । स्थानीय चौकीदार शिव बालक पासवान ने हिम्मत एवं साहस से काम लेते हुए लोगों को जगाना शुरू किया। जैसे ही लोगों के आने की आहट पाकर भागने निकला। इस मामले में कटहरा ओ पी अध्यक्ष राकेश रंजन ने स्थानीय चौकीदार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर उक्त ए टी एम से संबंधित बैंक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।
– नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार