चोरों ने घर से लाखों की संपत्ति की साफ: क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियां

पीलीभीत – इस बरसात के माैसम मे चाेर दे रहे है अपने मकसद काे अजाम आधी रात मे करते है चाेरिया जहा एक तरफ पुलिस प्रशासन क्राईम राेकने के लिए नये नये तरीके निकाल रहा है बही चाेरियाे की बरदात लगातार बढ़ती जा रही है। बीसलपुर कस्बे में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों में जहां एक और जनता दहशत में है वहीं दूसरी ओर पुलिस भी चोरों के सामने नतमस्तक दिखाई दे रही है बीती रात मोहला दुर्गा प्रसाद निवासी चंद्रपाल पुत्र पन्नालाल अपने परिवार के साथ घर की छत पर सोए हुए थे तभी रात्रि में ही चोरों ने रहस्यमय ढंग से घर में प्रवेश कर लियाघर के कमरे में रखे बक्से से ₹60000 के जेवर व ₹35000 की नकदी चोरी कर ली सुबह जब चंद्रपाल जागा और घर का सामान बिखरा देखा तो उसके होश उड़ गए उसने तत्काल मामले की जानकारी बीसलपुर कोतवाली में दी लेकिन पुलिस ने उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की वहीं पीड़ित की वृद्ध मां का मेहनत की कमाई चोरी हो जाने से रो रो कर बुरा हाल है।

ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *