चोरी के मोबाइल फोन बेचने बाले 4 युवकों को किया गिरफ्तार

वाराणसी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक श्री अनूप कुमार शुक्ल की पुलिस टीम के उपनिरीक्षक कश्यप कुमार सिंह चौकी, प्रभारी सूजाबाद मय हमराह पुलिस बल के शहीद मजार के पास क्षेत्र के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के मोबाइल फोन बेचने की फिराक में रेलवे ट्रैक के ऊपर, मंदिर के पास राजघाट, सूजाबाद पर खड़े हैं, प्राप्त सूचना पर विश्वास करके उपनिरिक्षक अरुण प्रताप सिंह व प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक आशीष मिश्र, मय हमराह पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर आवश्यक बल का प्रयोग करते 04 शातिर अभियुक्त क्रमशः गोलू मिश्रा, विजय शाह, इरफान व विशाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से 10 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।वही अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि हम सभी लोग ट्रेन के डिब्बे में चढ़कर भीड़-भाड़ का लाभ उठाकर यात्रियों के मोबाइल फोन चुराते हैं तथा रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर आने जाने वाली ट्रेनों का इंतजार करते हैं जब ट्रेन आती है तो ट्रेन की खिड़की तथा गेट पर जो यात्री मोबाइल फोन पर बातचीत करते रहते हैं उन्हें हमलोग मौका देखकर मोबाइल गिराने के मकसद से डन्डे से प्रहार करते हैं जिससे कभी-कभी मोबाइल के साथ यात्री भी गिर जाते हैं तथा गम्भीर चोटें आ जाती हैं और हमलोग मोबाइल लेकर भाग जाते हैं। इस तरह पूर्व में भी कई घटनाऐं कर चुके हैं। चोरी किए मोबाइल फोन को अच्छे दामों में बेचकर जो धन प्राप्त होता है उससे अपने तथा अपनी गर्लफ्रैंड मित्रों के महंगे शौक पुरा करते हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्री कश्यप कुमार सिंह चौकी प्रभारी सूजाबाद,
उपनिरीक्षक श्री अरुण प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक श्री आशीष मिश्र सहित थाना रामनगर पुलिस शामिल हैं।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *