बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र की पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी के ऑटो के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर रविवार को नेशनल हाईवे पर एचपी पेट्रोल पंप से 10 मी फतेहगंज पश्चिमी की ओर चेकिंग के दौरान पीले ऑटो को रोकने का इशारा किया पुलिस के इसारे को देखते ही आरोपी ऑटो को भगाने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर ऑटो से दोनों युवको को पकड़ लिया और थाने ले आए। पुलिस ने टेंपो के कागज मांगे। कागज न दिखाने पर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बताया कि टैम्पू (UP25DT2572) को शनिवार की रात अपने गांव जौहरपुर थाना सीबीगंज बरेली से चोरी किया था। जिसको रामपुर बेचने के लिये जा रहे थे। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना नाम राजेन्द्र साहू पुत्र महेन्द्र पाल निवासी ग्राम जौहरपुर थाना सीबीगंज, दूसरे ने अपना नाम विक्की पुत्र रोशनलाल साहू निवासी ग्राम जौहरपुर थाना सीबीगंज बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव